Monday, June 1, 2020

दूरियाँ

क्या हुआ आज जो हम हैं यहा और तुम हो वहा,
क्या हुआ आज जो दूरियाँ हैं अपने दरमियाँ |

आहें जितनी भी भरी होगी तुमने रातों को जाग जाग कर,
वो सारी आती है नज़र हमको सितारो की चमक बनकर |

आज आधी रात को चाँद को तकना तो ज़रा,
पाओगे तुम के टिकी चाँद पे मेरी भी निगाहें हैं |

हम ना मिल पायें भी तो मिल के रहेंगी निगाहें वहा,
और सुनाएँगी एक दूजे को प्यार की दास्तान |

याद आती है मुझे कुछ सूनी सी रातों में,
दो नैनों से ज़ारी थी आसूओं की टपक |

एक यहाँ और एक वहा,
क्या हुआ आज जो हम हैं यहा और तुम हो वहा|

Sunday, May 31, 2020

मेरा कुछ बहुत कीमती खो गया है

मेरा कुछ बहुत कीमती खो गया है -२
कैसे मनाऊँ मैं दिल को, के दिल खो गया है |
बहुत प्यारा लगता था तेरा मुसकराना
ना जाने कहां वो हसी खो गयी है ||

वो नज़रों का मिलना
वो गालों पे लाली |
घूँघट के पीछे
शर्मो हया थी निराली ||

तस्वीर तेरी बनाई थी दिल में
रंगीन से ख्वाब पिरोए थे उसमें |
ये आज दिल में रंज है कैसा
ना जाने कहा वो छवि खो गयी है ||

मेरा कुछ बहुत कीमती खो गया है ..

यह ज़ील, यह अंबर, नदी का किनारा
पर्वत से टकरा, घटा (का) बरस जाना |
फ़िज़ा में नही अब वो मंज़र पुराना
किसीसे नही अब मेरा दोस्ताना ||

बेपरवाह राहों में साथ था तेरा
चलना, ठहरना, वो गिर के संभलना |
मंज़िल से आगे यूही निकलना
ना जाने कहा वो हमराह खो गया हैं ||

मेरा कुछ बहुत कीमती खो गया है ..
कैसे मनाऊँ मैं दिल को ..

Friday, January 31, 2020

Where are you from?


I asked the clouds,
The birds that flew,
The wind that blew,
One faltered,
The other wavered,
Another hesitated,
Then said, “Oh! Just out and about!”
               
A thoughtless question,
Trivial conversation,
Empty words,
Made me ponder,
Look back in wonder,
Where have I come,
How did I get here?

The place where I was born,
Steeped so deep in my marrow,
Not just body,
But the soul,
Spirit, heart, mind and ego,
Mystical realm, historical culture,
Is that the place where I am from?

These eyes, however, had seen too much,
The limbs had travelled far and wide,
The smells, the taste of many lands,
Sounds of the gurgling fjords,
Sights of majestic buildings forged,
The mountain air, the snowy peaks,
Are these not the domains where I belong?

Creative Commons License
FJB Blogs by Fakhruddin J Bandukwala is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.